बॉलीवुड की इस अभिनेत्री ने खो’ले अपनी शादी से जुड़े कई रा’ज़..

0
387

बॉलीवुड की दिग्ग’ज अदाकारा, नीना गुप्ता ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपनी ज़िन्दगी से जुड़े रा’ज़ों पर से पर्दा हटाया। उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की है और कई रा’ज भी खोले हैं। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी शादी को लेकर कहा कि उनकी बेटी मसाबा के जन्म के बाद कई लोगों ने उनसे शादी करने का प्रस्ताव रखा। लेकिन नीना गुप्ता ने अपनी बेटी को खुद पालने का निर्ण’य लिया। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनकी निजी ज़िंदगी मीडिया पर्सनैलिटी से बिल्कुल अलग है।

नीना गुप्ता ने अपनी बेटी मसाबा से जुड़ी बातें बताते हुए कहा कि “कुछ लोगों के लिए मैं बहादुर हूं, लेकिन यह सब बहादुर बनने की बात नहीं है। मेरी मीडिया पर्सनैलिटी मेरी निजी जिंदगी से बिल्कुल अलग है। मुझे लगता है कि यह तय करना मुश्किल नहीं है कि बेबी को जन्म देना या नहीं। लेकिन अपने निर्ण’य पर अ’ड़े रहना और इसके साथ चलना मुश्किल है। मुझे अकसर बहादुर कहा जाता है, लेकिन इस चीज ने मुझे नकारा’त्मक छवि दी है।” उन्होंने आगे बताया कि “कई लोगों ने अचानक मुझे सांत्वना देनी शुरू कर दी। मेरे दोस्त ने मुझसे यह कहना शुरू कर दिया कि मैं तुमसे शादी करुंगा। कम से कम तुम्हारी बेटी को एक नाम तो मिलेगा। और मुझे लगा, केवल सरनेम देने के लिए ही शादी करूं। मैंने उनसे कहा कि मैं अपनी बेटी को खुद नाम दूंगी, और इसके लिए मैंने काम करना शुरू कर दिया।”

अपने इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने आगे कहा कि “मैं सिंगल मदर ज्यादा से ज्यादा 2 सालों के लिए ही रही। क्योंकि मेरे पिता मेरे पास आ गए थे, वो मेरे साथ रहते थे। उन्होंने मेरा घर देखा, मेरी बेटी को सं’भाला और वो मेरे लिए सब कुछ बन गए थे। मेरे पास पति नहीं थे तो भगवान ने मुझे पिता दे दिया। मेरी मां का नि’धन काफी पहले हो चुका था, तो पिता मेरे साथ ही रहते थे। हमारा परिवा’र बाकी परिवा’र की तरह नहीं था।” बता दें कि नीना गुप्ता 1980s के दौर में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशनशिप को लेकर जबरदस्त सुर्खि’यों में रही थीं। विवियन रिचर्ड्स के साथ ही उन्होंने बेटी मसाबा गुप्ता को भी जन्म दिया था। नीना और विवियन ने कभी शादी नहीं की। नीना ने अपनी बेटी को सिंगल मदर के तौर पर अकेले ही पाला। आज मसाबा गुप्ता जानी-मानी फैशन डिजाइनर हैं और फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं।