न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज में खरा’ब प्रद’र्शन करने के बाद भारत के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने दिया चौं’का देने वाला बया’न। उन्होंने कहा कि उनके अंदर भारतीय टीम को चैंपियन बनाने की क्षम’ता है। और आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में वह भारत को चैंपियन बनाएंगे।
शार्दुल ठाकुर ने कहा कि “जाहिर है मेरा ध्या’न वि’श्व कप पर है। मैं जिस सकारात्मकता से मुका’बले में जाता हूं और जो मेरा आत्म’विश्वास एवं जु’नून है उससे मैं टीम को विश्व चैंपियन बनाने में या अच्छे प्रद’र्शन में मद’द कर सकता हूं।”
शार्दुल ठाकुर की यह को’शिश मार्च के आ’खिरी में शुरू हो रहे आईपीएल से लय हा’सिल करने पर है। उन्होंने कहा ” नि’श्चित रूप से, आईपीएल महत्वपू’र्ण है और इससे हमें जो लय मिलेगी वह महत्वपू’र्ण होगी। श्रीलंका के खि’लाफ टी20 श्रृं’खला है और हम आईपीएल के बाद जिम्बाब्वे जा रहे हैं। टी20 विश्व कप से पहले हम एशिया कप में भी खेलेंगे।” आगे शार्दूल ने कहा, “इसलिए आईपीएल से हमें जो लय मिलेगी वह महत्वपू’र्ण होगी और उसे आगे जारी रखना होगा।”
न्यूजीलैंड दौरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ” मैं अपनी गल’तियों का अध्य’यन करूंगा और उससे सीखने के अनुभव के रूप में लूंगा। यह मेरा न्यूजीलैंड का पहला दौरा था और अन्य खिलाड़ियों की तुल’ना में मैंने भारत के लिए ज्यादा नहीं खेला है।”
बल्लेबाजी पर सवाल करने पर शार्दूल ने कहा कि ” वह स्कूल और कॉलेज के लिए भी बल्ले से जरूरी योगदान दे चुके हैं।” उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा लगता है कि मैं बल्लेबाजी कर सकता हूं और टीम में उपयोगी योगदान दे सकता हूं। जब भी मैंने स्कूल, कॉलेज या घरेलू टीम के लिए खेला है मेरी भूमि’का नहीं बदली। अब मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा हूं। यहां भी मेरी भूमि’का यही रहेगी। मैं जब भी बल्लेबाजी के लिए उतरता हूं , मेरी को’शिश परिस्थितियों के मुता’बिक खेलने की होती है।”
न्यूजीलैंड के खि’लाफ शार्दूल ठाकुर ने खरा’ब प्रद’र्शन करते हुए वन डे सीरीज में 227 रन दे दिए थे। जिसकी वजह से उनका इकॉनमी रेट 8.05 रहा था। न्यूजीलैंड के खि’लाफ चौथे टी20 मैच में किए गए आ’खिरी ओवर को छो’ड़ दें तो शार्दुल ठाकुर ने बेहद ही खरा’ब गेंदबाजी की। टी20 सीरीज में शार्दुल ने 9.81 के इकॉनमी रेट से रन लुटाए। ठाकुर को 8 विकेट जरूर मिले लेकिन उनकी महंगाई ने कई मैच फंसाए।