बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख एक बार फिर अपने धर्म को लेकर मीडिया की सुर्खियों में हैं. हाल ही में शाहरुख शो डांस प्लस 5 के सेट पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कुछ ऐसी बातें बोलीं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी हर कोई तारीफ कर रहा है.शो में शाहरुख ने कहा कि उनके घर में कभी भी हिं’दू-मुसलमा’न नहीं होता है. शाहरुख ने कहा, “हमने कभी हिं’दू-मुसल’मान की बात ही नहीं की. मेरी बीवी हिंदू हैं. मैं मु’सलमान हूं और मेरे जो बच्चे है वो हिंदुस्तान हैं.”
इसके बाद शाहरुख ने कहा, “जब उनके बच्चे स्कूल गए तो वहां भरना पड़ता है कि धर्म क्या है? तो जब मेरी बेटी (सुहाना) छोटी थी, तो उसने मुझसे पूछा आकर कि पापा हम कौन से धर्म के हैं, तो मैंने उसमें यही लिखा कि हम इंडियन ही हैं, कोई धर्म नहीं है और होना भी नहीं चाहिए.” शाहरुख की इस बात को सुनकर लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे है और तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान ने खुलकर अपने धर्म को लेकर बात की है. वो अक्सर पब्लिकली यह कहते नजर आए हैं कि वो हर धर्म का सम्मान करते हैं और उनके घर में हर त्यौहार मनाया जाता है.