नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण ने जबसे जवाहरलाल नेहरु विश्विद्यालय में छात्रों का समर्थन किया है तब से ही उनकी फिल्म छपाक की चर्चा ज़ोर-शोर से हो रही है. उनकी फिल्म को लेकर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कह रहे हैं कि चूंकि उन्होंने JNU के छात्रों का समर्थन किया इसलिए वो इसका बायकाट करेंगे वहीँ बड़ा तबक़ा ऐसा है जो दीपिका के साथ खड़ा है.
अब ख़बर है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकार ने छपाक फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. ये फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि दीपिका पादुकोण अभिनीत ऐसि’ड अ’टैक सर्वाइवर पर बनी फिल्म ‘छपाक’ जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, उसको मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं.
मुख्यमंत्री कमलनाथ आगे कहा कि यह फिल्म समाज में ऐसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद, और जीने के जज्बे की कहानी पर आधारित है और ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है.