महाराष्ट्र की राजनीति में आया बड़ा मोड़, शरद पवार का बड़ा बयान..

0
193
आदित्य ठाकरे- उद्धव ठाकरे- अमित शाह- देवेंद्र फडनवीस

महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही सरकार बनाने को लेकर उथलपुथल जारी है। जहाँ शिवसेना ढाई-ढाई महीने की सरकार का फ़ॉर्म्युला लाना चाहती है वहीं भाजपा देवेंद्र फडनवीस को आगे पाँच साल के लिए मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं। इस मुद्दे पर लगातार शिवसेना और भाजपा के बीच मतभेद रहा है।

इसी बीच देवेंद्र फडनवीस ने अपना इस्तीफ़ा राज्यपाल को दे सौंप दिया है और अगर आज रात तक कोई भी पार्टी सरकार बनाने के लिए दावा पेश नहीं करती है तो राष्ट्रपति शासन लग सकता है। शरद पवार ने इस मामले पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि “भाजपा और शिवसेना के को जनता ने चुना है और उन्हें चाहिए कि वो सरकार बनाएँ। यही बात मैंने और रामदास अठावले जी ने भी आपसी चर्चा में समझा है और हम इस बात पर सहमत हुए। लेकिन जिस तरह की देरी सरकार बनाने में हो रही है ये बात राज्य को आर्थिक और सामाजिक रूप से असर कर रही है”

अभी शरद पवार और संजय राउत की अहम बैठक चल रही है जिसके बाद इस मुद्दे पर बड़ा बदलाव आ सकता है। वहीं पिछले दिनों से शिवसेना ने अपने विधायकों को होटल रंगशारदा में ठहराया था जिन्हें आज मढ के होटल रीट्रीट में भेजा जाएगा। होटल रंगशारदा में आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने बारी- बारी से आकर अपने विधायकों से मुलाक़ात की।