अमेरिका से बढ़ते विवाद के कारण चीन में आ सकता है ये बड़ा संकट

0
219
प्रतीकात्मक तस्वीर

राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने अमेरिका और चीन के व्यापारिक विवाद के बढ़ने के साथ चीन में आर्थिक विकास में कमी होने की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि तीसरी तिमाही में जीडीपी में 6.0 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई है। सांख्यिकी ब्यूरो ने कहा है कि प्रारंभिक गणना के अनुसार चीन के सकल घरेलू उत्पाद में पहली तीन तिमाहियों में सालाना आधार पर 69.779 ट्रिलियन युआन लगभग 9.8 ट्रिलियन डॉलर की वृद्धि रिकॉर्ड हुई है। यानी साल दर साल 6.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

ये रिपोर्ट बताती है कि तीसरी तिमाही में 6 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि हुई है, जो कि विश्लेषकों द्वारा लगाए गए पूर्वानुमानों से कम है। जबकि विश्लेषकों ने जीडीपी में 6.1 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद जताई थी। कहा जा रहा है कि अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर लंबा खिंचने और घरेलू मांग कमज़ोर होने से चीन की विकास
 दर प्रभावित होगी।

बता दें कि वर्ष 2019 की तीन तिमाहियों में चीन के जीडीपी में 6.2 प्रतिशत की दर से वृद्धि रिकॉर्ड की गई है। टैक्स कटौती सहित कई सरकारी उपायों के बावजूद विकास दर की सुस्ती को दूर नहीं किया जा सका है। ब्यूरो के अधिकारी ने कहा है कि चीन की अर्थव्यवस्था में कमोबेश स्थिरता बनी हुई है। हालांकि, अधिकारी ने माना है कि इस सुस्ती और वैश्विक आर्थिक विकास दर और बाहरी अनिश्चितता की वजह से चीनी अर्थव्यवस्था पर दबाव बना हुआ है। बता दें कि चीन की सरकारी न्यूज़ एजेंसी ने कहा है कि विकास दर का सरकारी लक्ष्य 6 से 6.5 फ़ीसदी के आस-पास का ही है।