अगले साल बिहार में होने विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में तैयारी शुरू हो चुकी है| बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही केन्द्रीय खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने एक चर्चित अख़बार को दिए इन्टरव्यू में विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया| उन्होंने इन्टरव्यू में कहा कि जब तक बीजेपी चुनावी मैदान में कोई नया कप्तान नहीं उतारती है तब तक नितीश कुमार ही NDA का चेहरा बने रहेंगे।
आगे उन्होंने कहा कि नितीश कुमार ही हमारे कप्तान है और आगे भी रहेंगे| चुनाव से पहले ही रामविलास पासवान का ये बयान बिहार की राजनीति में बड़े बदलाव की ओर इशारा कर रहा है| हाल ही में बीजेपी पार्टी के कुछ नेताओं ने कहा था की पार्टी बिहार के विधानसभा चुनाव में किसी नए चेहरे को गठबंधन का उम्मीदवार बनाने पर विचार कर सकती है, लेकिन बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इस तरह की बातो से इंकार किया है|
पटना के पत्रकारों से बातचीत में इस बात पर पासवान ने कहा कि पार्टी के नेताओ से उनकी बातचीत होती रहती है और कुछ पार्टी नेताओं के कहने से कोई बात पार्टी की लाइन नहीं बन जाती, नितीश कुमार जी को लेकर पार्टी में कोई विवाद नहीं है| 2019 के लोकसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी ने अपनी सभी 6 सीटो पर जीत हासिल की थी| इस कारण से पार्टी विधानसभा चुनाव में और भी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है|बता दें कि बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी के पास दो विधायक हैं और बीजेपी के पास 52 वहीं जेडीयू के पास इस समय 67 विधायक हैं|