ये ज़माना सोशल मीडिया का ज़माना है और ऐसे में ढेर सारे सितारे अपने फ़ैन्स से मिलने और उन्हें अपनी ज़िंदगी से रूबरू करवाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं। जहाँ एक ओर फ़ैन्स से सीधे बातचीत और ब्रैंड प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल आम है वहीं सोशल मीडिया किसी स्टार की पब्लिक इमेज को भी बनाता बिगाड़ता है।
सोशल मीडिया फ़ालोअर्ज़ के ज़रिए किसी स्टार की फ़ैन फ़ालोइंग भी निर्धारित होती है ऐसे में हर स्टार चाहता है कि उसके ज़्यादा से ज़्यादा फ़ालोअर हों यहाँ तक की आजकल फ़िल्मी सितारों के बच्चे अपने अकाउंट्स के ज़रिए अपनी फ़ैन ब्रिगेड खड़ी कर लेते हैं जो उनकी पहली फ़िल्म से ही उनके प्रमोशन में काम आती हैं जैसे अनन्या पांडे फ़िल्मों में आने से पहले से ही सोशल मीडिया में काफ़ी फ़ेमस हैं। उसी तरह शाहरुख़ ख़ान की बेटी सुहाना के भी लाखों चाहने वाले हैं।
जहाँ सोशल मीडिया में इस तरह की पॉप्युलैरिटी मिलती है वहीं सोशल मीडिया से आम लोग भी आगे आकर सेलेब का दर्जा पाते हैं। ऐसे में हर स्टार चाहता है कि उनके ज़्यादा से ज़्यादा फ़ालोअर हों। जहाँ फ़ालोअर की इतनी डिमांड है वहीं फ़ेक फ़ालोअर्ज़ का भी बोलबाला है। बॉलीवुड की दो सुपर स्टार ऐक्ट्रेस आ गयी हैं फ़ालोअर्ज़ में फ़ेक फ़ालोअर होने वाली लिस्ट में।
जी हाँ, दीपिका और प्रियंका का नाम आ गया है ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट लिस्ट में जिसमें हैं फ़ेक फ़ालोअर्ज़..हम आपको बता दें फ़ेक फ़ालोअर्ज़ लेने के लिए क़ीमत चुकानी होती है और इन पैसों से फ़ालोअर की संख्या अपने आप बढ़ जाती है, लेकिन ये रियल अकाउंट्स नहीं होते इसलिए इन्हें फ़ेक अकाउंट वाले फ़ेक फ़ालोअर्ज़ कहा जाता है।