मुंबई – शिवसेना ने मंगलवार को भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार दोबारा सत्ता में आएगी। एक्जिट पोल के नतीजे भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए के पक्ष में स्पष्ट रुझान दिखा रहे हैं।
शिवसेना ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की कड़ी मेहनत की तारीफ की और कहा कि नई लोकसभा में उनकी पार्टी को विपक्ष के नेता पद के लिये पर्याप्त सीटें मिल जाएंगी।
पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा कि अधिकतर एक्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के एक और कार्यकाल का पूर्वानुमान जताया है।
कुछ एक्जिट पोल में भाजपा नीत एनडीए को 300 से अधिक सीटें मिलने और लोकसभा में आराम से 272 का बहुमत का आंकड़ा पार करने का पूर्वानुमान जताया गया है।