टिहरी: बालगंगा बनी नई तहसील, सीएम ने किया शिलान्यास

0
1207

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने घनसाली (ट‌िहरी) में बालगंगा तहसील सहित कई विकास योजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि छोटी प्रशासनिक इकाइयों से ही दूरस्थ क्षेत्रों का विकास संभव है। इस दिशा में सरकार संसाधनों का ध्यान रखते हुए नई तहसील, उप तहसील और नगर पंचायतों का गठन कर रही है।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को यहां 31 करोड़ 78 लाख 65 हजार की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि आईटीआई और पालीटेक्निक खोलने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है, लेकिन राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाने के बारे में भी सोचना होगा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में कोई भी विद्यालय शिक्षक विहीन नहीं रहेगा। विधायक भीम लाल आर्य ने कहा कि बालगंगा तहसील क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
थत्यूड़ में कांग्रेस कार्यकर्ता संवाद में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने डीएम को आपदा प्रभावित सकलाना और थत्यूड़ क्षेत्र की पुनर्समीक्षा करने के निर्देश दिए। क्षेत्र के विकास के लिए सीएम ने कई घोषणाएं की।