नई दिल्ली – कद्दावर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने शनिवार को एक बार फिर यह घोषणा की है कि उन्होंने औपचारिक रूप से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर कहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं। इसको लेकर उमा भारती ने एक के बाद एक कई ट्वीट भी की हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा है कि आने वाले साल वो गंगा किनारे बिताना पसंद करेंगी।
उमा भरती ने अपने पहले ट्वीट में कहा है कि, जैसा कि मैंने पूर्व में घोषित भी किया था, उसी को पुन: दोहराते हुए अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जी को पत्र लिखकर चुनाव नहीं लड़ने का अनुरोध दोहराया है, ताकि पार्टी आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दे। इसके बाद दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा है कि मैंने पहले भी आप सब मित्रों को बताया है कि अगले डेढ़ साल तक मैं अधिकतम समय गंगा के लिए बिताना चाहती हूं।
उमा भारती ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि वो चुनाव नहीं लड़ेगी लेकिन इस दौरान मैं भाजपा के कहे अनुसार लोकसभा चुनाव में भाग लूंगी और पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे भई संभालूंगी। बता दें कि साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में उमा भारती ने उत्तर प्रदेश की झांसी सीट से चुनाव जीता है। वह नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी है, पीने के पानी और स्वच्छता का पोर्टफोलियो उनके पास है। उन्होंने कहा कि मैं जीवन के आखिरी सांस तक राजनीति से रिटायर नहीं होउंगी तथा मरते दम तक गरीब आदमी के अधिकारों के लिए राजनीति करती रहूंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधान चौकीदार हैं, हम सब भाजपा के कार्यकर्ता चौकीदारों की फौज में शामिल हैं। इसलिए मैं जीवन की आखिरी घड़ी तक देश के लिए अपनी जिम्मेदारी के प्रति चौकस रहूंगी।