लखनऊ। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि सीबीआई में मचे घमासान से उसकी ही प्रतिष्ठा पर सवालिया निशान लगा है। उन्होंने यह भी कहा कि एक संस्था के अंदर मचे विवाद पर राहुल गाँधी को राजनीति नहीं करना चाहिए।
कानपूर स्थित सर्किट हाउस में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि सीबीआई पर जनता बहुत भरोसा करती है ऐसे में उसकी कार्रवाई पारदर्षी होनी चाहिए। रिश्वतखोरी प्रकरण से सीबीआई की साख खराब हुई है। सीबीआई ने अपनी प्रतिष्ठा को कलंकित करने का काम किया है और इससे उसकी विश्वसनीयता भी कम हुई है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि सीबीआई विवाद के पीछे सरकार का कोई दोष नहीं है।
अठावले ने कहा कि इस विषय पर कांग्रेस और उनके अध्यक्ष राहुल गांधी को राजनीति करने की आवश्यकता नहीं है। मोदी सरकार को राहुल गांधी की इस राजनीति से कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। राफेल डील में कुछ भी गलत नहीं किया गया है लेकिन राहुल गांधी को दिन-रात रॉफेल ही नजर आता है। राहुल, मोदी का कभी विकल्प नहीं हो सकते।