उत्तराखंड : किस दिन खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, महाशिवरात्रि पर होगा तय

0
14

रुद्रप्रयाग : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी। यह तिथि उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में पंचांग गणना के आधार पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) और तीर्थ पुरोहितों द्वारा संयुक्त रूप से निर्धारित की जाती है। महाशिवरात्रि के दिन होने वाली इस विशेष पूजा-अर्चना के बाद आधिकारिक घोषणा की जाएगी, जिसके बाद चारधाम यात्रा का शुभारंभ तय होगा।

इधर, आगामी केदारनाथ यात्रा 2026 को लेकर रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि यात्रा से जुड़े सभी प्रमुख मुद्दों पर फोकस किया जा रहा है। विशेष रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता दी गई है, जहां प्रभावित स्थलों पर सुधार कार्य तेजी से चल रहे हैं।

जिलाधिकारी ने कहा, “यात्रा व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए घोड़ा-खच्चर, डंडी-कंडी संचालकों, मंदिर समिति, होटल व्यवसायियों, जनप्रतिनिधियों और व्यापारिक संगठनों के साथ संवाद स्थापित किया जा चुका है। सभी आवश्यक कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव मिल सके।”

प्रशासन का प्रयास है कि इस वर्ष भी लाखों भक्तों की आस्था को सम्मान देते हुए कोई कमी न रहे। बद्रीनाथ धाम के कपाट 23 अप्रैल 2026 को खुलने की घोषणा हो चुकी है, जबकि केदारनाथ की तिथि महाशिवरात्रि पर फाइनल होगी। श्रद्धालु तैयारियां शुरू कर सकते हैं और आधिकारिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की जानकारी रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here