कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को बड़ा एलान करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित वक्फ संशोधन कानून को राज्य में लागू नहीं किया जाएगा। कोलकाता में जैन समुदाय के एक कार्यक्रम में बोलते हुए ममता ने कहा, “मैं अल्पसंख्यकों और उनकी संपत्तियों की रक्षा करूंगी।”
उन्होंने कहा कि वह जानती हैं कि वक्फ अधिनियम को लेकर समुदाय में असंतोष है, लेकिन बंगाल में ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया जाएगा जिससे “बांटो और राज करो” की राजनीति को बढ़ावा मिले। मुख्यमंत्री ने बांग्लादेश का हवाला देते हुए कहा कि वहां की स्थिति को देखते हुए यह विधेयक अभी पारित नहीं किया जाना चाहिए था। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते वक्फ संशोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों से पारित हो चुका है और राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह कानून बन गया है।
केंद्र सरकार का दावा है कि इस कानून से वक्फ संपत्तियों से जुड़े विवाद कम होंगे और वक्फ बोर्ड अधिक पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से काम करेगा। लेकिन, ममता बनर्जी का यह रुख साफ संकेत देता है कि राज्य सरकार इस कानून को लेकर केंद्र के फैसले से सहमत नहीं है और वह राज्य के अधिकार क्षेत्र में किसी भी प्रकार की हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करेगी।