श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के समीप खुरमोरा राजवार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। खुफिया इनपुट के आधार पर सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया, जिसके दौरान आतंकियों से सामना हो गया।
हालांकि, संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद आतंकी घेराबंदी तोड़कर भागने में सफल रहे। फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और फरार आतंकियों की तलाश जारी है। इस मुठभेड़ में एक सुरक्षा कर्मी के घायल होने की सूचना है। अन्य विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।