अब तक 100 वाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की वापसी

0
302

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा निलंबन के बाद एक बार फिर खाकी वर्दी में दिखाई देंगे। उन्हें फर्जी एनकाउंटर के एक मामले में सस्पेंड किया गया था। अब उन्हें मुंबई पुलिस में वापस ले लिया गया है। वापसी के पश्चात उनकी तैनाती डीजी दफ्तर में हुई है।

प्रदीप शर्मा ने अपने हाथों से 100 से ज्यादा लोगों का एनकाउंटर किया है जबकि 312 एनकाउंटर ऑपरेशनों का हिस्सा रहे हैं। उन पर आरोप लगे थे कि वह दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी के इशारे पर एनकाउंटर करते हैं।

नंबवर 2006 के एक एनकाउंटर मामले में जांच के बाद पूरी तरह से फर्जी पाए जाने पर प्रदीप शर्मा सहित मुंबई पुलिस के 13 कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी।