ईपीएफओ ऑफिस में CBI का छापा, क्षेत्रीय आयुक्त समेत 3 को किया गिरफ्तार, ये हैं आरोप

0
16

CBI ने हिमाचल के कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) कार्यालय बद्दी सोलन में भ्रष्टाचार मामले में बड़ी कार्रवाई की है। CBI ने रीजनल PF कमिश्नर, प्रवर्तन अधिकारी और एक कंसल्टेंट सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन पर शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप है। सीबीआई ने दो आरोपियों के खिलाफ बीते 24 नवंबर को को मामला दर्ज किया था।

आरोप है कि आरोपी प्रवर्तन अधिकारी ने शिकायतकर्ता की फर्म के PF मांग के मामले को जो ईपीएफओ कार्यालय बद्दी के पास लंबित है, उसे निपटाने के लिए रिश्वत मांगी थी। यदि पैसा नहीं दिया गया तो 45-50 लाख रुपए का भुगतान करना पड़ सकता है।

शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना CBI को दी। इसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने जाल बिछाया और रिश्वत की रकम लेते वक्त रंगे हाथ दबोचा। सीबीआई ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है। इन्हें कुछ देर में विशेष अदालत में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।