आदित्‍य ठाकरे ने BCCI और विदेश मंत्रालय पर दागे सवाल, ये है मसला

0
39

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से चेन्नई में टेस्ट मैच खेला जाना है। दोनों टीमें इस सीरीज में पहला टेस्ट जीतकर साथ आगाज करना चाहेगी। इस टेस्ट मैच की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने अपने दादा बाल ठाकरे की राह पर चलते हुए क्रिकेट मैच पर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के संदर्भ में विदेश मंत्रालय और BCCI पर सवाल खड़े किए। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने केंद्र सरकार और BCCI से सवाल किया कि क्यों वह बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भारत दौरे की अनुमति क्यों दे रहे है, जबकि पड़ोसी देश में हिंदू समुदाय हिंसा का सामना कर रहा है।

एक्स पर एक पोस्ट में ठाकरे ने कहा कि भारत में ट्रोल बांग्लादेश में हिंसा के बहाने नफरत फैला रहे हैं, जबकि बीसीसीआई अपनी टीम की मेजबानी कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here