इन राज्यों में NIA की रेड, ISIS आतंकी मॉड्यूल का खुलासा!

0
58

NIA ने ISIS कट्टरपंथ और भर्ती मामले में तमिलनाडु और तेलंगाना दोनों राज्यों के 30 स्थानों पर छापेमारी की. तमिलनाडु में संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल मामले में NIA ने कई शहरों में छापेमारी की. इस दौरान सभी संदिग्ध परिसरों और कार्यालयों की तलाशी ली गई. बताया जा रहा है डीएमके पार्षद मुबासीरा एम के परिसरों पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान कौन से दस्तावेज जब्त किए गए इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

NIA ने तमिलनाडु में कई स्थानों पर समन्वित तलाशी अभियान चलाया. यह कार्रवाई पुलिस की मदद से की जा रही है. बताया जा रहा है कि कोयंबटूर में एक डीएमके पार्षद एजेंसी के रडार पर था. सूत्रों ने बताया कि चेन्नई, कोयंबटूर और तेनकासी में विभिन्न व्यक्तियों के परिसरों की तलाशी ली गई.

छापेमारी के दौरान DMK पार्षद मुबासीरा एम के रिश्तेदारों को पुलिस के साथ बहस करते देखे गए. यह उस समय हुआ जह एनआईए के अधिकारी तमिलनाडु के कोयंबटूर में उनके आवास पर तलाशी ले रहे थे. एनआईए ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में 21 स्थानों, चेन्नई में 3 स्थानों, हैदराबाद/साइबराबाद में 5 स्थानों और तेनकासी में एक स्थानों पर छापेमारी की.

ISIS मामले में जांच एजेंसी की ओर से पहले भी छापेमारी की गई. धमाकों के सिलसिले में कई संदिग्ध गिरफ्तार भी किए गए हैं. जांच एजेंसी आतंकी मॉड्यूल को लेकर बहुत सख्त है. आतंकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है. इससे पहले आईएसआईएस के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाया गया था.