विपक्ष के गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लुसिव अलायंस (INDIA) रखे जाने के बाद से ही संबिधान में इंडिया शब्द को हटाने की मांग ने अचानक रफ़्तार पकड़ ली. जब से ये नाम रखा गया है तभी से भारत और इंडिया को लेकर बहस छिड़ गई है. जी-20 के दावतनामे पर भी द प्रेजिडेंट ऑफ भारत लिखा नज़र आया, जिससे विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया. इन तमाम राजनैतिक बहसों के बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट आया, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.
विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया रखे जाने के बाद से विवाद हो रहा है. अब जी20 में इन्विटेशन लेटर पर इंडिया की जगह भारत लिखा लेटर सामने आया, जिसपर विपक्षी दल सवाल खड़े कर रहे हैं. दावा है कि पहले इन्विटेशन लेटर पर द प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया लिखा जाता था, जिसे अब द प्रेजिडेंट ऑफ भारत कर दिया गया है.
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म ऊंचाई में नज़र आए थे. इससे पहले रश्मिका मंदाना के साथ गुडबाय और रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 में दिखाई दिए थे. अमिताभ आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नज़र आएंगे. इनें कल्कि 2898 एडी जैसी बड़े बजट वाली फिल्म भी शामिल है. इसमें प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ बिग बी अहम रोल में नज़र आने वाले हैं.