उत्तराखंड : मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

0
80

देहरादून: भारी बारिश का सिलसिला प्रदेशभर में लगातार जारी है। भारी बारिश के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई सड़कें बंद हैं। जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। इस मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक बिक्रम सिंह ने कहा कि देहरादून, टिहरी, चम्पावत, नैलीताल, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी जिले में आज से 14 अगस्त तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, यहां आज गर्जन के साथ बिजली चमकने और बारिश की तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं।red alrt 11 14 aguest

इसके अलावा नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और बागेश्वर में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। यहां के लिए येलो अलर्ट है।