बड़ी खबर : 26 राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट, उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम

0
130

दिल्ली-NCR में आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 28 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इधर उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है.

पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना में आज बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड में भी अधिकांश जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात, तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है. आईएमडी ने आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने और तेज आंधी (हवा की गति 30-40 किमी. प्रति घंटे) के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.

वहीं पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने के साथ बारिश होने की संभावना है.