PayTM ONDC ऐप से टमाटर की फ्री डिलीवरी

0
164

देशभर में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से टमाटर की फसल खराब हो गई है। साथ ही बारिश की वजह से सड़के टूटने और यातायात बाधित रहने की वजह से टमाटर की सप्लाई भी नहीं हो पा रही है। ऐसे में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं।

मौजूदा वक्त में दिल्ली के बड़े शहरों में टमाटर 100 से लेकर 300 रुपये में बिक रहा है। अगर आप महंगाई की वजह से टमाटर का स्वाद नहीं ले पा रहे हैं, तो आपके पास सस्ते में टमाटर खरीदने का मौका है। इसके लिए Paytm की तरफ से टमाटर की फ्री डिलीवरी की जा रही है। साथ ही यहां से ओपन मार्केट से कम कीमत पर टमाटर खरीद पाएंगे। आइए जानते हैं कि आखिर कैसे टमाटर की सस्ते में खरीददारी की जा सकती है।

ऐसे ऑनलाइन ऑर्डर करें टमाटर

सबसे पहले पेटीएम ऐप को ओपन करें।

इसके बाद सर्च बार में ONDC टाइप करें।

फिर ONDCऑप्शन पर टैप करें।

इस ओएनडीसी ग्रॉसरी पेज पर टैप करना होगा।

इसके बाद फ्रूट और वेजिटेबल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आप जितना टमाटर खरीदना चाहते, तो उसे सीधे ऑर्डर कर सकते हैं।

इसके लिए आपको डिलीवर एड्रेस दर्ज करना होगा।

इसके बाद पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करके ऑर्डर करना होगा।

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन मैसेज आएगा।