उत्तराखंड: यहां हुआ सड़क हादसा, तीन लोग घायल, इतने थे सवार

0
80

उत्तरकाशी : संगमचट्टी मोटर मार्ग पर स्थान रवाड़ा के पास वन विभाग का वाहन सड़क पर पलटने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

जिसमें 3 लोग घायल होने की सूचना बतायी गयी है उक्त स्थान हेतु पुलिस टीम तथा 108 आपातकालीन सेवा रवाना हुई है। वाहन वन विभाग का बताया जा रहा है।