राहुल गांधी ने लिखा खुला पत्र, पढ़ें उन्होंने क्या खास कहा

0
141

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत करीब 3500 किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं. इस समय उनकी यात्रा पंजाब में है. इस बीच उन्होंने ओपन लेटर (खुला पत्र) लिखकर यात्रा के अनुभवों को साझा किया है. साथ ही बताया है कि उनके व्यक्तिगत और राजनीतिक जीव का लक्ष्य क्या है.

राहुल गांधी ने कहा, ”भारत जोड़ो यात्रा ने उन्हें सिखाया है कि मेरे व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन का लक्ष्य एक ही है- हक की लड़ाई में कमजोरों का ढाल बनना और जिनकी आवाज दबाई जा रही है, उनकी आवाज उठाना.”

उन्होंने पत्र में कहा, ”मेरा सपना हमारे देश को अंधेरे से उजाले की ओर, नफरत से मोहब्बत की ओर और निराशा से आशा की ओर ले जाना. इस लक्ष्य को पाने के लिए मैं भारत को एक महान संविधान देने वाले हमारे महापुरुषों को बताए हुए सिद्धांतों और मूल्यों को अपना आदर्श बनाकर आगे बढ़ूंगा.”

‘लड़ाया जा रहा है’
राहुल गांधी ने कहा कि भारच आर्थिक संकट से गुजर रहा है. युवा बेरोजगार है. महंगाई बढ़ रही है. उन्होंने दावा किया कि चारों तरफ निराशा का माहौल है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि एक धर्म को दूसरे धर्म, जाति को दूसरी जाति और एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाया जा रहा है.
b80587f1565599c4fe47825a5d6256401673602228663124 original