आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान को शुरू करने से जुड़ी फाइल को मंजूरी नहीं देने को लेकर शनिवार को उपराज्यपाल वी के सक्सेना के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी नेता तख्तियां लेकर राज निवास मार्ग पर जमा हुए और सक्सेना के खिलाफ नारेबाजी की।
सक्सेना के आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और पानी की बौछार करने वाले वाहनों को तैयार रखा गया है। राष्ट्रीय राजधानी में ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान शुक्रवार से शुरू किया जाना था। इससे पहले, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि सरकार अभियान को टाल रही है, क्योंकि उसे उपराज्यपाल से मंजूरी मिलनी बाकी है।
राय ने कहा था, ”पिछले वर्षों के दौरान ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान सफल रहा है। इस साल के लिए महीने भर चलने वाला अभियान शुक्रवार को शुरू किया जाना था, लेकिन अब तक कोई मंजूरी नहीं मिली है। उपराज्यपाल को संबंधित फाइल 21 अक्टूबर को भेजी गई थी।”