देहरादून : भारी बारिश लगातार कहर बरपा रही है। भारी बारिश के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग नें देहरादून, टिहरी और बागेश्वर जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बौछारें पड़ने और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार आज भी राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। पहाड़ी जिलों में कई जगहों पर भारी बारिश होआ रही है। लगातार बारिश के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केदारनाथ यात्रा को आज भी रोका गया है। कुछ जिलों में स्कूलों में भी छुट्टी की गयी है।
यमुनोत्री मार्ग भी डाबरकोर्ट के बाद लगातार बंद हो रहा है। डाबरकोट लैंडस्लाइड जोन बड़ा खतरा बन गया है। यहां लगातार भूस्खलन हो रहा है, जिसके चलते बार-बार वाहनों की अवाजाही ठप हो रही है। इसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।