बढ़ सकती हैं संजय राउत की मुश्किलें, क्या अभी और रहना पड़ेगा जेल?

0
87

मुंबई : शिव सेना सांसद संजय राउत कि दिक्कतें बढ़ सकती हैं। ED ने पात्रा चाल  मामले में मुंबई की विशेष अदालत में शुक्रवार को संजय राउत की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। ED ने सुनवाई के दौरान शिवसेना सांसद संजय राउत की जमानत याचिका का विरोध किया। मालूम हो कि इस महीने की शुरुआत में शिवसेना नेता ने पात्रा चाल धनशोधन मामले में विशेष अदालत में अपनी जमानत की गुहार लगाई थी।

संजय राउत की ओर से जमानत याचि‍का में कहा गया है कि उनके खिलाफ यह मामला राजनीतिक बदले की भावना से दाखिल किया गया है। संजय राउत  ने अपनी याचिका में कहा कि सत्ता पक्ष के विरोध को कुचलने के लिए उन्‍हें निशाना बनाया गया। इस जमानत याचिका पर ईडी ने शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे के समक्ष अपना लिखित जवाब दाखिल किया।

सूत्रों ने बताया कि ED की ओर से दाखिल जवाब में संजय राउत की जमानत याचिका का विरोध किया गया है। ED का कहना है कि उसकी जांच पात्रा ‘चॉल’ के पुनर्विकास मामले में कथित वित्तीय गड़बड‍़डियों और संजय राउत की पत्नी और कथित सहयोगियों से संबंधित वित्तीय लेनदेन से संबंधित है।