उत्तराखंड: सचिवाल से कुछ कदम दूर बदहाल सड़क, किसी को नजर क्यों नहीं आती?

0
84

देहरादून: राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर डेवलेप किये जाने के नाम पर अरबों का बजट खपाया जा रहा है। लेकिन, शहर की सड़कों को स्मार्ट सिटी के नाम पर खोद दिया गया। कुछ जगहों पर काम भी हुआ, लेकिन वो काम बारशि नहीं झेल पाया। स्थिति यह है कि सचिवालस के पास के चौराहे पर ही सड़क के बुरे हाल हैं।

आलम यह है कि सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी है। यह उस जगह का हाल है, जहां से हर दिन कोई ना कोई मंत्री, विधायक, मुख्य सचिव से लेकर अन्य सचिव इसी रास्ते से होकर जाते हैं, लेकिन किसी की नजर बदहाल सड़क पर नहीं पड़ रही है।

स्मार्ट सिटी का हाल यह है कि हल्की बारिश में ही सड़कें निदयों के बदल जाती हैं। लोगों की दुकानों में पानी घुस जाता है। कई जगहों पर अधूरी काम लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं। शहर को स्मार्ट बनाने के नाम पर बेतरतीबी और लापरवाही की जा रही है।