गुजरात में भी चुनाव लड़ेगी AIMIM, पहली सूचि में पाँच सीटों का ज़िक्र..

0
141

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव जहाँ कांग्रेस और भाजपा के लिए अहम् माना जा रहा है वहीं आम आदमी पार्टी भी इसको लेकर पूरी मेहनत करती दिख रही है. इन पार्टियों के अलावा छोटी पार्टियाँ भी सक्रिय होने की कोशिश में हैं. इसी सिलसिले में ख़बर है कि आल इंडिया मजलिस ए इत्तिहादुल मुस्लिमीन भी गुजरात में चुनाव लड़ने जा रही है. असद उद्दीन ओवैसी की पार्टी ने इस सिलसिले में पहली सूचि भी जारी कर दी है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि अहमदाबाद से सभी 5 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा.

AIMIM ने अहमदाबाद में 5 निर्वाचन क्षेत्रों की सूची घोषित की है. इनमें दरियापुर, दानिलिमदा, जमालपुर, बापूनगर और वेजलपुर शामिल हैं. इनमें से सिर्फ वेजलपुर सीट भाजपा के पास है, जबकि अन्य सभी सीटें इस समय कांग्रेस पार्टी के पास हैं. इस मामले को लेकर पार्टी सूत्रों ने बताया कि एआईएमआईएम उन सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिन पर कांग्रेस का वोट कटे.

सूत्रों ने कहा कि उन सभी 5 सीटों पर एआईएमआईएम ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है, जहां मुस्लिम मतदाताओं का दबदबा है. पार्टी आने वाले समय में और सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर सकती है.