नई दिल्ली :कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा थाl इसके चलते उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तब से उनकी तबीयत स्थिर है और डॉक्टर लगातार उनको बचाने का प्रयास कर रहे हैंl इस बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसी खबरें आई, जिससे भ्रम की स्थिति बन गईl
कई लोगों ने दावा किया कि राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे और उनकी मौत की अफवाह जंगल की आग की तरह फैलीl इसके बाद राजू श्रीवास्तव के परिवार ने सोशल मीडिया पर एक हेल्थ बुलेटिन जारी कर राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दीl उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा राजू श्रीवास्तव की जी की हालत स्थिर हैl अफवाहों पर ध्यान ना देंl उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते रहेंl
View this post on Instagram
इस बीच राजू श्रीवास्तव के निधन से जुड़ी कई अफवाहें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहीl राजू श्रीवास्तव के परिवार ने इससे पहले भी इंस्टाग्राम पर उनके हेल्थ से जुड़ी अपडेट दी थीl उन्होंने लिखा था, ‘राजू श्रीवास्तव जी की तबीयत स्थिर हैंl हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैंl
डॉक्टरों की टीम अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ उनके स्वास्थ्य का ख्याल रख रही हैl आप सभी शुभचिंतकों को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवादl आप सब से अपील है कि आप सबसे अपील है कि अफवाहों और फर्जी खबरों पर ध्यान ना देंl राजू श्रीवास्तव जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करेंl