विराट कोहली के पद न छोड़ने पर BCCI ने लिया एक्शन, 48 घंटो का समय देने के बाद किया नए कप्तान का ऐलान…

0
105

टी20 विश्व कप में भारत के प्रदर्शन के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम में कई बड़े बदलाव हुए। हाल ही में टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है। जिसके बाद बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को टी20 क्रिकेट का कप्तान बन दिया। इसके बाद अब बुधवार को एक और बड़ा फैसला लेते हुए बीसीसीआई ने विराट कोहली को वनडे टीम के कप्तान के पद से हटाने का फैसला लिया है और ये पद भी रोहित शर्मा को सौंप दिया है। बता दें कि बीसीसीआई ने विराट कोहली को खुद पद छोड़ने के लिए 48 घंटों का समय दिया था। लेकिन विराट ने पद छोड़ने से इंकार कर दिया।

गौरतलब हैं कि 49वें घंटे में बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान घोषित कर दिया। इस बीच बीसीसीआई ने अपने बयान में कोहली की बर्खास्तगी के बारे में कोई भी जिक्र नहीं किया। बीसीसीआई ने बयान में कहा कि “चयन समिति ने आगे बढ़ने के दौरान रोहित शर्मा को वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीमों का कप्तान बनाने का फैसला किया है।” जिस पल भारत टी20 विश्व कप के ग्रुप स्टेड से बाहर हुआ था, तबसे ही विराट कोहली को कप्तानी से हटने का चर्चा शुरू हो गई थी।
images 5 2
बता दें कि विराट कोहली कप्तानी छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन बीसीसीआई बदलाव के लिए तैयार थी, जिसका रिजल्ट ये हुआ कि बीसीसीआई ने खुद विराट कोहली को कप्तानी के पद से हटाने का फैसला लिया और रोहित शर्मा को जिम्मेदारी सौंप दी। बताते चलें कि कोहली की कप्तानी का दौर खुद में एक शानदार दास्तां रहा है। महेंद्र सिंह धोनी ने अपने नेतृत्व में कोहली को तैयार किया और फिर जब उन्हें लगा कि समय आ गया तो उन्होंने सफेद गेंद की जिम्मेदारी उन्हें सौंप दी।