क्रिकेट जगत पर टूटा दुखों का पहाड़, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर यशपाल शर्मा का हुआ निधन…

0
182

भारत कर पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार यशपाल शर्मा का आज निधन हो गया है। यशपाल शर्मा ने क्रिकेट की दुनिया में एक अलग ही पहचान बनाई थी। साल 1983 में विश्व कप (1983 World Cup) जितवाने में उनका अहम योगदान था। उनकी मौत की खबर सुनकर क्रिकेट का हर चाहने वाला आज उदास है। पूर्व खिलाड़ियों के साथ साथ मौजूदा खिलाड़ी भी उनकी मौत से काफी दुखी हैं और लगातार उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हुई है। उनकी मौत पर सभी खिलाड़ियों ने ट्वीट कर उनको श्रद्धांजलि दी।

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी उनकी मौत की खबर सुनकर गुमजादा हैं। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि “यशपाल शर्मा जी के निधन से स्तब्ध और गहरा दुख हुआ। 1983 विश्व कप के दौरान उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखने की यादें ताजा हैं। भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा, पूरे शर्मा परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।” सचिन के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर सहवाग ने भी उनको याद कर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि “#YashpalSharma Paaji के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, हमारी 1983 की विश्व कप जीत के नायकों में से एक, हार्दिक संवेदना, शांति।”
images 13 1
उनके निधन की खबर सुनकर कमेंटेर हर्षा भोगले ने भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि “ओह डियर, यशपाल शर्मा के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट के सबसे शानदार पलों में से एक #WorldCup1983 में इतनी बड़ी भूमिका निभाई। बहुत जल्दी चले गए आप..उनके परिवार के प्रति संवेदना।” क्रिकेटरों के साथ साथ भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि “पूर्व बल्लेबाज श्री यशपाल शर्मा जी का 1983 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन मेरे सहित कई क्रिकेट प्रेमियों के दिलों पर अंकित है, उनके परिवार, प्रियजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।”