अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर सामने आए नए निर्देश, 31 दिसम्बर तक…

0
247

कोरोनावायरस के बढ़ते संकट को देख नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) पर रोक लगा दी है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार 31 दिसंबर तक सभी विदेशी उड़ानों पर रोक रहेगी। इस दौरान केवल विशेष उड़ानों (International Commercial Flights) के संचालन की अनुमति होगी। बढ़ते संकट को देखते हुए गुरुवार को DGCA द्वारा ये एहम फैसला लिया गया।

साथ ही DGCA ने बताया कि इस दौरान केवल अंतरराष्ट्रीय मालवाहन संचालन और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा मंजूरी प्राप्त विशेष उड़ानों को ही संचालन की अनुमति होगी। गौरतलब रहें कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर भारत ने 23 मार्च से 30 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों को रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद अब इसको और आगे बढ़ा कर 31 दिसंबर रात 23.59 बजे तक कर दिया गया है।
images 18 1
नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) द्वारा जारी एक परिपत्र में कहा गया कि “सक्षम प्राधिकारी ने भारत से/ भारत के लिए अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं के निलंबन के संबंध में जारी प्रतिबंध की वैधता को 31 दिसंबर 2020 को 23.59 बजे तक बढ़ा दिया है। हालांकि चुनिंदा मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय अनुसूचित उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है।” बता दें कि नियमित अंतररराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक के बीच सरकार की मंजूरी के जरिए कुछ चुनिंदा मार्गों पर मिशन वंदेभारत के तहत विदेशी उड़ानों का आवागमन हो रहे है। इसको लेकर भारत ने संबंधित देशों की सरकारों के साथ जुलाई में एयर बबल संबंधी समझौता भी किया था। मिशन वंदेभारतके तहत अब तक लाखों लोगों को गंतव्य तक पहुंचाया जा चुका है।