पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में एक निर्माणाधीन इमारत की स्लैब गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 से ज्यादा मजदूरों के मलबे में दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है। राहत बचाव कार्य जारी है। दबे हुए मजदूरों को मलबे से निकालने का काम जारी है।
जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग के 14वें फ्लोर पर काम चल रहा था। इस दौरान वहां स्लैब गिर गया, जिसके चलते हादसा हो गया। पुणे के बाड़ेवाली में स्टेडियम के पास बिल्डिंग बन रही है। बताया ये जा रहा है कि इस बिल्डिंग में 15 से 20 मजदूर काम रहे हैं। राहत और बचावएजेंसियां इमारत का मलबा हटाने, मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने एवं घायलों की मदद में जुटी हई हैं।