इस साल 2020 की शुरुआत में ही आईआईसी में मालदीव (Maldives) ने भारत का साथ देकर फिर से ये साबित कर दिया कि वह भारत का सबसे करीबी दोस्त है। और अब इसके बाद सार्क देशों (SAARC countries) की बैठक में भी पाकिस्तान के इरादों को फिर से नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान ने फिर से सार्क विदेश मंत्रियों की बैठक में एक बार और समिट शुरू करने की बात को सामने रखा। जिस के जवाब में मालदीव (Maldives) के हस्तक्षेप के बाद इसको एक बार और रोक दिया गया है। पता चला है कि ये समिट इस्लामाबाद में 2016 में होनी थी लेकिन तब से अब तक इसको मंज़ूरी नहीं मिली है।
अब्दुल्ला शाहिद जो मालदीव (Maldives) के विदेश मंत्री है। उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि “इस वक़्त जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रही है तो ये समय पाकिस्तान के SAARC समिट की मेजबानी करने का नहीं है।” जिसके चलते पाकिस्तान की मेजबानी के प्रस्ताव पर सहमति ना होने की वजह से एक बार फिर से रोक दिया गया है।
खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि 2016 से ही इस्लामाबाद में सार्क समिट कराने के लिए लगातार पाकिस्तान (Pakistan) की कोशिशें जारी हैं। लेकिन भारत के विरोध के कारण पाकिस्तान के इरादे अब तक कामियाब नहीं हो सके। क्यूंकि 2016 के बाद जो भारत में उरि ,पुलवामा और पठानकोट जैसे आतंकी हमले हुए है उस्की वजह से भारत और पसकिस्तान के बीच सभी तरह के सम्बन्धों को ख़तम कर लिया गया और उनके ही बाद से भारत द्वारा पसकिस्तान में होन वाली समिट का पूरी तरह से विरोध किया जा रहा है।