कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में जारी है। लगभग सभी राज्य इससे प्रभावित हो चुके हैं। सबसे अधिक प्रभावित होने वाला राज्य महाराष्ट्र है। जहां इस संक्रमण के मामले 11 लाख के करीब पहुंच चुके हैं। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में पीछे नहीं है। दिल्ली पूरे देश में सबसे अधिक संक्रमित होने वाले राज्यों में छटे स्थान पर है। दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की तादाद 2 लाख 26 हजार से अधिक पहुंच चुकी है। अब खबर है कि दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Aadesh Gupta) को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।
आदेश गुप्ता के साथ साथ बीजेपी कार्यालय में काम कर रहे कई और लोग भी इस वायरस का शिकार हुए। बताया जा रहा है कि कार्यालय में काम कर रहे लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद दफ्तर को बंद कर दिया गया है और दफ्तर को सनाइटाइज करने का आदेश दिया गया है। अपने संक्रमित होने पर दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह पिछले हफ्ते से ही खुद को कमजोर महसूस कर रहे थे और हल्के बुखार के कारण उन्होंने कोरोनावायरस की जांच करवाई लेकिन तब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।
खुद को लगातार अस्वस्थ महसूस करने पर उन्होंने दुबारा जांच करवाने का फैसला किया। इस जांच की रिपोर्ट आने पर वह कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसके बाद उन्होंने लिखा कि “वैसे तो मैं पिछले एक हफ्ते से क्वारंटाइन हूं, फिर भी कोई मेरे संपर्क में आया हो तो वह अपनी जांच करा ले।” खबर के मुताबिक इस दौरान बीजेपी कार्यालय के 17 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। जिसके बाद फिलहाल दफ्तर को बंद कर दिया गया है और सैनेटाईजेशन शुरू कर दिया गया है।