कोरो’ना काल के दौरान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) से एक कोरो’नावाय’रस से संक्र’मित परिवार की बहुत बड़ी लापर’वाही की खबर सामने अारही है। पूरे परिवार को होम कवरां’टाइन किया गया था लेकिन उसके बावजूद भी गांव आए और ब्रह्मभोज किया। बता दें कि मुंबई (Mumbai) में परिवार के सदस्य की मौ’त के बाद गांव आने पर ब्रह्मभोज किया गया है। बताया जा रहा है कि पूरे परिवार को होम कवरां’टाइन किया गया था और रिपोर्ट अाने से पहले ही परिवार ब्रह्मभोज कराया और साथ ही 150 लोगों की जान खत’रे में डाल दी।
बता दें कि होम कवरां’टाइन किए गए परिवार ने ब्रह्मभोज कराया। खबर के मुताबिक ब्रह्मभोज कराए जाने के बाद परिवार के 3 लोगों की कोरो’ना रिपोर्ट पॉज़ि’टिव पाई गई। इस बात की जानकारी मिलने पर पु’लिस ने होम कवरांटा’इन किए गए परिवार के ऊपर लापर’वाही बरतने के साथ लोगों की जा’न-जो’खिम में डालने के जुर्म में मुकदमा दर्ज किया। साथ ही पु’लिस ने ब्रह्मभोज में आए लोगों की जानकारी हासिल की और उनका कोरो’ना टेस्ट करवाने में जुट गई। बता दें कि ये मामला बेलीपार थाना के काला बाग गांव का है। यहां के रहने वाले एक व्यक्ति राजदीपक निषाद की बीते 1 जून को मुंबई में कोरो’ना से मौ’त हो गई थी। ऐसे में रिश्तेदार अंति’म संस्का’र के बाद 6 जून को गांव आ गए थे। उन सभी के गांव वापसी पर गांव के ग्राम प्रधान ने स्वास्थ्य विभाग को इस बात की जानकारी दी और दी गई जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के सभी लोगों को होम कवरां’टाइन की सला’ह दी। साथ ही साथ कोरो’ना टेस्ट के लिए सैंपल भी लेकर गए।
होम क्वारं’टाइन होने के बावजूद परिजनों ने कोरो’ना की रिपोर्ट्स आने से पहले ही 16 जून को अपने घर पर ब्रह्मभोज का आयोजन कर दिया। जहा तक पता चला है इस ब्रह्मभोज में रिश्तेदारों के समेत 150 लोग शामिल हुए थे। और जब इसके अगले दिन परिवार के सदस्यों की कोरो’ना रिपोर्ट आयी तो पता चला उन में से 3 सदस्यों की रिपोर्ट कोरो’ना पॉजिटिव है जिसकी वजह से पुरे परीवार के साथ साथ उन 150 लोगों में भी खल-बली मच गई जो ब्रह्मभोज में शामिल हुए थे। यहाँ संक्र’मित परीवार की लापरवाही की वजह से ओर लोगों को भी इसका अंजाम भुगतना पड़ सकता है।
बेलीपार पु’लिस को जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली पुलिस ने तुरंत संक्र’मित परिवार के लवकुश, हरिओम, अंकित, अभिषेक और विराट पर महामारी फैलाने के साथ साथ और भी कई धाराओ को न मानने के जु’र्म में केस दर्ज कर लिया है। इसी के साथ 20 जून को महीप नारायण शाही इंटर कालेज, महावीर छपरा में ब्रह्मभोज में शामिल हुए सभी लोगों की एक लिस्ट बना कर उन सब की कोरो’ना जांच कराई जयेगी। सरकार के लाख मना करने के ब वजूद ऐसे ही लोगों की लापरवाही से अनलॉ’क-1 में भी कोरो’ना वाय’रस की महामा’री लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे कठीन वक्त में अगर अब भी सावधा’नी से काम नही लिया गया तो आने वाले वक्त में हालात और भी ब’त्तर हो सकते है।