700 और स्कूलों में चलेंगी वर्चुअल क्लासेज – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

0
664

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में जल्द ही 700 और विद्यालयों में वर्चुअल क्लास शुरू की जाएंगी। वहीं इससे पहले 500 विद्यालयों में वर्चुअल क्लास शुरू की गई है। प्रदेश के पांच विश्वविद्यालयों और 104 महाविद्यालयों को ई-ग्रंथालय से जोड़ा गया है। यह घोषणा मुख्यमंत्री ने शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोईवाला में शहीद दुर्गामल्ल की मूर्ति का अनावरण करने के दौरान कही।

खबर के अनुसार इस अवसर पर उन्होंने डिग्री कॉलेज में छात्रावास के साथ ही डोईवाला तहसील के भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। डोईवाला डिग्री कॉलेज में छात्रावास दो करोड़ 76 लाख 51 हजार और तहसील भवन चार करोड़ दो लाख 28 हजार की धनराशि से बनाया जाएगा।
images 12 8
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने याद किया कि डोईवाला के इस महाविद्यालय की जब शुरूआत हुई थी। तब लच्छीवाला में प्राइमरी स्कूल के दो कमरों में इसकी कक्षाएं चलती थी। बाद में स्थानीय लोगों ने महाविद्यालय को भूमि दान में दी।अनेक प्रयासों के बाद महाविद्यालय में भवन और कक्षाओं का निर्माण हुआ। यह अच्छा संकेत हैं कि वर्तमान में इस महाविद्यालय में 1600 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं । जिसमें से छात्राओं की संख्या एक हजार से अधिक है।