6 लाख भारतीय समेत 50 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डेटा हुआ लीक, 1400 रुपए में…

0
179

सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक के दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स हैं। इस प्लेटफॉर्म पर दुनिया के करोड़ों लोगों का डाटा है। जिसकी सिक्योरिटी फेसबुक के हाथ में हैं। ऐसे में खबर आ रही है कि करीब 500 मिलियन यानी 50 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डेटा लीक हो चुका है। सिर्फ इतना ही नहीं दावा करने वाले शख्स ने ये भी बताया है कि लीक हुआ डाटा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेका जा रहा है। इस शख्स ने एक रिपोर्ट जारी कर कहा कि “किसी ने फेसबुक यूज़र्स के फोन नंबर से भरे डेटाबेस को चुरा लिया है और डेटा को बेचने के लिए टेलीग्राम बॉट का इस्तेमाल किया जा रहा है।”

इस रिपोर्ट में बताया गया कि इस डाटा को तब निकाला गया जब फेसबुक सिक्योरिटी में समस्या आई थी। हालांकि अब इस समस्या को दूर कर दिया गया है। फेसबुक ने साल 2019 में इस समस्या को ठीक कर दिया था। जानकारी के मुताबिक सिक्योरिटी रिसर्चर Alon Gal ने इस बात की पुष्टि की है और उन्होंने ही फेसबुक यूज़र्स के फोन नंबर को बेचे जाने का दावा किया है। उन्होंने बताया है कि लीक हुए डाटा में से 61 लाख भारतीय यूजर्स का भी डाटा शामिल है। इसके अलावा और भी कई देश शामिल हैं।
IMG 20210128 161159
उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट में लिखा कि “बड़े पैमाने पर यूजर्स के डेटा साइबर क्राइम कम्युनिटी में बेचे जा रहे हैं जिसकी वजह से लोगों की प्राइवेसी पर खतरे में पड़ सकती है। लोगों को ठगने के लिए साइबर अपराधी इस डेटा का उपयोग कर सकते हैं। इसकी वजह से लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।” रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक एकाउंट से लिंक हुए मोबाइल नंबर की बिक्री करीब 1400 रुपये (20 डॉलर) में हो रही है। बता दें कि डेटा को बेचने के लिए टेलीग्राम बॉट का इस्तेमाल किया जा रहा है।