5 साल की इस बच्ची को होली खेलना पड़ा भारी, फर्श पर रंग गिरने पर मकान मालिक ने…

0
156

होली के दिन देशभर में कई मामले सामने आते हैं। जिसमें से सबसे ज्यादा मामले महिलाओं के साथ छेड़खानी के होते हैं। कई मामले लड़ाई के भी होते हैं। लेकिन इस बार होली पर उत्तराखंड में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसको सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। बता दें कि उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रूद्रपुर में एक शख्स ने 5 साल की एक बच्ची के गोली मार दी। जब पुलिस को इस मामले की खबर हुई तो पुलिस इस मामले की जानकारी के लिए गई। मालूमात करने पर पता चला कि गोली मारने वाला शख्स उस घर का मकान मालिक था जिस घर में वो बच्ची रह रही थी।

बच्ची के परिजनों ने बताया कि होली खेलते हुए उस बच्ची के हाथ से कुछ रंग फर्श पर गिर गया था। जिसको देखकर मकान मालिक को गुस्सा आ गया और उसने अपनी पिस्टल से लगातार तीन फायरिंग की। जिसमें से एक बच्ची के होंट को फाड़ती हुई चली गई। जल्दबाजी में परिजन उसे 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। हालांकि अब खबर है कि बच्ची की हालत बेहतर है। इस मामले में पूछताछ करने के बाद पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बता दें कि मूलरूप से बिहार के रहने वाले बिगन साहनी अपने परिवार के साथ बागवाला में प्रोपर्टी डीलर दीपक जैन के मकान में रहकर मजदूर करते है। उनकी एक 5 साल की छोटी बच्ची है। जिसके साथ ये हादसा पेश आया। इस मामले में बातचीत करते हुए एसपी सीटी ममता बोहरा ने कहा कि “एक बच्ची को गोली लगने की सूचना मिलती थी। परिजनों से जानकारी एकत्रित की गई है। मामले की जांच की जा रही है। बच्ची के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी दीपक जैन के खिलाफ कोतवाली रूद्रपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।”