24वें स्थापना दिवस पर हुआ तेजस्वी की संपत्ति का खुलासा, पोस्टर में बदला….

0
371

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावके चलते बिहार में तरह तरह की चीज़ें सामने आ रही हैं। बिहार में राजद (RJD) अपने स्थापना दिवस की 24वीं एनिवर्सरी मनाने की तैयारी कर रहा है। लेकिन इससे पहले ही पटना में राजद (RJD) का एक पोस्टर देखने को मिला जो लोगों के बीच चर्चा का विशय बना हुआ है। इसी के साथ पोस्टर में राजद का नाम बदल कर लिखा गया है। राष्ट्रीय जनता दल की जगह उस पोस्टर में राष्ट्रीय जालसाज़ दल लिखा हुआ है और इसी के साथ पोस्टर पर लिखा हुआ है कि जालसाजी के 24 साल पूरे होने पर बधाई।

पोस्टर में लिखी गयी बातों का सर सीधा तेजस्वी यादव के ऊपर हो रहा है। पोस्टर में तेजस्वी यादव को नि’शाना बनाया गया है और कहा गया है कि, 24 वें स्थापना दिवस पर धन कुबेर फेल्सवी के 24 संपत्ति का उद्भेभदन। और इस पोस्टर में ये भी लिखा गया है कि, ये तो अभी झांकी है फिल्म अभी बाकी है। लेकिन ये पोस्टर इन दिनों सबसे बड़ा आकर्षण बन गया है। इसी के साथ 24 स्थानों पर उनकी संपत्ति स्पष्ट करने की जानकारी साथ ही ये दावा किया गया है की इन तमाम जमीनों के मालिक तेजस्वी यादव हैं।

पोस्टर में संपत्ति की जानकारी इस तरह दी गयी है। दानापुर— 45 डिस्मिल, गोला रोड -13 डिसमिल, चितकोहरा- 14 डिस्मिल इत्यादि। और ऐसा पहली बार नही हुआ के पोस्टर लगा कर लालू के परिवार पर हमला किया गया है। लालू के 73 वे जन्मदिन पर भी इसी तरह के पोस्टर लगा कर उनकी पटना की सड़कों पर लगा कर लालू यादव की 73 संपत्ति की जानकारी दी गई थी। वैसी ही जानकारी इस बार राजद के 24 वें स्थापना दिवस के मौके पर दिया गया है।

इस पोस्टर के मसले पर जेडीयू नेता और मंत्री नीरज कुमार कहते हैं कि, पता नहीं किसने ये पोस्टर लगाया है , लेकिन जिसने भी पोस्टर लगाया है उसमें लिखी तमाम बातें सही हैं। अगर पोस्टर में लिखी बातें गलत हैं तो तेजस्वी यादव जनता के बीच जाकर सफाई दे। वहीं राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि पोस्टर लिख कर टांगें या पूरे बिहार में झूठा प्रचार करें, जनता सब जानती है की ये सब किसके इशारे पर हो रहा है। लालू जी और उनका परिवार गरीबों और मजलूमों की ल’ड़ाई ल’ड़ता आया है। इसलिए ये परिवार बहुत लोगों की आंखों में चुभ रहा है और उनको पोस्टर के जरिए बद’नाम करने की कोशिश की जा रही है।