उत्तराखंड: चार महीने में बाद टूटी नगर पंचायत और जल संस्थान की नींद…VIDEO

1
122

चमोली  बदरीनाथ में पिछले करीब चार महीनों से मुख्य मार्ग पर जल संस्थान की पाइप लाइन टूटी हुई थी, जिसके चलते सड़क पर पानी जमा हो गया था। इसको लेकर लोग लगातार विरोध कर रहे थे। बावजूद, विभागीय अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली। अब जाकर करीब चार माह बाद पानी की निकासी की जा रही है।

यहां देखें VIDEO:https://www.facebook.com/share/v/1Edse2Xk2Z/

पानी जमा होने से कीचड़ भी जमा हो गया था। सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए थे, जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। बीमारी का खतरा भी हो गया था। बड़ी बात यह है कि यह समस्या मुख्य मार्ग है और ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के आश्रम के ठीक नीचे है।

आश्रम की ओर से भी कई मर्तबा संबंधित विभागों को पानी की निकासी करने और गड्ढों को भरने के लिए कहा गया। स्थानीय लोगों ने भी जमकर विरोध जताया। लेकिन, चार माह तक किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। विरोध का बढ़ता देख अब चार माह बाद काम शुरू हुआ है।

1 COMMENT

  1. तीर्थ स्थल पर इस तरह की लापरवाही अधिकारियों की नाकामियों का दर्शन देती है। धन्यवाद नूतन सवेरा, जमीनी मुद्दों को सामने लाने के लिए।

Comments are closed.