भगदड़ मामला: अल्‍लू अर्जुन से पूछताछ खत्‍म, पुलिस ने 3 घंटे की पूछताछ

0
7

हैदराबाद के संध्‍या थ‍िएटर में हुई भगदड़ मामले में एक्‍टर अल्‍लू अर्जुन से मंगलवार को करीब 3 घंटे पूछताछ की गई। हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्‍टेशन में उनसे पूछताछ अब खत्‍म हो चुकी है। एक्‍टर घर लौट आए हैं। भगदड़ और इसमें एक महिला की मौत पर बवाल मचा हुआ है।

राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गई है। पुलिस ने अल्‍लू अर्जुन से साफ-साफ पूछा है कि क्‍या उन्‍होंने ‘पुष्‍पा 2’ के प्रीमियर जाने के लिए प्रशासन से अनुमति ली थी? यही नहीं, एक्‍टर से यह भी पूछा गया कि जब वह वहां पहुंचे तो हालात से निपटने के लिए वहां कितने बाउंसर्स मौजूद थे?

‘पुष्पा-2’ के प्रीमियर पर 4 दिसंबर की शाम भगदड़ मामले में अल्‍लू अर्जुन जमानत पर रिहा हैं। इस मामले में जहां एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसका बेटा अभी भी अस्‍पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे अल्‍लू अर्जुन अपने जुबली हिल्‍स स्‍थ‍ित घर से पुलिस थाने के लिए निकले थे। तीन घंटे से अध‍िक चली इस पूछताछ के कारण दोपहर 2:30 बजे के बाद एक्‍टर घर के लिए रवाना हुए।

ये पूछे गए सवाल 

1. क्‍या आपने संध्‍या थ‍िएटर में प्रीमियर शो अटेंड करने के लिए प्रशासन से अनुमति ली थी?2. क्या संध्या थिएटर जाने के लिए आपको अनुमति दी गई थी?

3. क्या आपने थ‍िएटर मैनेजमेंट को यह पहले बताया था कि आप वहां आ रहे हैं?

4. क्‍या थ‍िएटर मैनेजमेंट ने आपसे वहां आने के लिए मना क‍िया था?

5. क्या आपको यह जानकारी थी कि पुलिस ने आपको थ‍िएटर जाने की मंजूरी नहीं दी है?

6. क्या आपने और आपकी पीआर टीम ने पुलिस से सीधे संपर्क कर मंजूरी ली थी?

7. क्‍या आपी टीम ने आपको यह बताया था कि संध्या थिएटर के आसपास क्‍या हालात हैं?

8. आप जब थ‍िएटर पहंचे, तो क्‍या सुरक्षा के लिए वहां बाउंसर्स तैनात थे?

9. आप जब थ‍िएटर पहुंचे तो वहां की स्थिति क्या थी?

10. जब भगदड़ मची और उसमें एक महिला की जान गई, तो क्या आप वहां मौजूद थे?

11. आप संध्‍या थ‍िएटर में कितनी देर रुके?

12. जब आपको भगदड़ की खबर मिली तो आपने स्थिति संभालने के लिए क्‍या किया?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here