बुलेटप्रूफ जैकेट पहने व्यक्ति से पुलिस ने जब्त किया विस्फोटक, खाली कराई गई संसद

0
121

स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न स्थित संसद के गेट के पास से पुलिस ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने विस्फोटक भी बरामद किया है। जिसके बाद पुलिस ने संसद और संबंधित कार्यालयों को खाली कर दिया। खबर के अनुसार, फेडरल सिक्योरिटी के स्टाफ ने नोटिस किया कि एक व्यक्ति संसद के दक्षिणी गेट से एंट्री कर रहा था। व्यक्ति ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी।

सुरक्षाबल के जवानों को उस पर थोड़ा शक हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहने व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से विस्फोटक बरामद हुआ।

इसके बाद एहतियातन संसद परिसर को खाली करा लिया गया। संसद भवन के आसपास की सड़कों पर आवाजाही बंद कर दी गई। इसके साथ ही अग्निशमन विभाग और बम निरोधक दस्ते, डॉग स्कवॉड और ड्रोन्स को तैनात कर दिया गया।