12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट में हो सकता है बदलाव, शिक्षा मंत्री ने…

0
121

देशभर में कोरोना (Corona virus) का संकट बढ़ रहा है। कई राज्य में धीरे धीरे कोरोना से संक्रमित मामलों में इजाफा होने लगा है। इन राज्यों में से एक देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) भी है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बढ़ते मामलों के बीच भी पंचायत चुनाव (UP panchayat election) होने जा रहे हैं। जिसको देखते हुए डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा एक बड़ा फैसला ले सकते हैं। खबर है कि राज्य में पंचायत चुनाव की तिथियों का ऐलान होने के बाद अगर जरूरत पड़ी तो उत्तर प्रदेश सरकार बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव कर सकती है।

बता दें कि अभी तक इस बात की घोषणा नहीं हुई है कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा पहले जारी शेड्यूल के अनुसार होगी या नहीं। बोर्ड के मुताबिक इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार करीब 26,09,501 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। जिनमें से 14,73,771 छात्र हैं और 11,35,730 छात्राएं हैं। हालांकि अभी तक बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए पहले से जारी परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव नहीं किया गया है। वहीं इससे पहले जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक यूपी बोर्ड 12 वीं 2021 परीक्षा (UP Board 12th Exam 2021) अप्रैल से मई के बीच में ही होनी हैं।
images 18 1
पहले से ही जारी कार्यक्रम के अनुसार दो पालियों में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। पहली पाली सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक होगी, वहीं दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। जानकारी के लिए बता दें कि 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की शुरुआत 24 अप्रैल से होगी और 12 मई 2021 में खत्म हो जाएगी।