10% के पार पहुंचा पॉजिटिविटी रेट, एक ही दिन में दर्ज हुए 1,59,632 नए मामले, एक्टिव मरीजों की तादाद में भी हुआ..

0
102

दुनिया भर के बाकी देशों की तरह भारत भी कोरोना कर कहर से जूझ रहा है। इस समय भारत में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है। बता दें कि रोजाना देश में कोरोना के लाखों मरीज दर्ज किए जा रहे हैं। बीते दिन भी देश में कोरोना के 1,59,632 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना से संक्रमित 327 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई। 327 लोगों की मौत के बाद इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4.84 लाख हो गई है। गौरतलब हैं कि इन दिनों पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 10% के पार पहुंच गया है।

कोरोना वायरस को मात देने के लिए भारत सरकार टीकाकरण पर जोर दे रही है। जानकारी के मुताबिक अब तक देश में 151.58 करोड़ कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी हैं। इस बीच अब तक 3,44,53,603 लोग कोरोना को मात भी दे चुके हैं। मौजूदा समय में भारत में कोरोना के 5,90,611 एक्टिव मामले हैं। देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस अपनी रफ्तार बढ़ा चुका है। इन राज्यों में सबसे ऊपर नाम दिल्ली और महाराष्ट्र का है। बीते दिन महाराष्ट्र में कोरोना के 40 हजार मामले सामने आए हैं। वहीं, दिल्ली में कोरोना के 20 मामले दर्ज किए गए हैं।
images 4 2
अगर बात करें कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की तो ओमिक्रॉन भी भारत में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। हालांकि माना जा रहा है कि ये वैरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं है। भारत में ओमिक्रॉन के अब तक 3623 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। जिसमें से 1409 लोग ठीक भी हो चुके हैं। बता दें कि बाकी और राज्यों के मुकाबले महाराष्ट्र और दिल्ली इस वैरिएंट से सबसे ज्यादा संक्रमित हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के अब तक 1009 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, 513 मामले राजधानी दिल्ली में दर्ज किए गए हैं।