भारत के गणतंत्र दिवस परेड के मौके पर 10 देशों के प्रमुख होंगे मुख्य अतिथि

0
783

नई दिल्ली – दस आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भारत सरकार की अगले साल गणतंत्र दिवस परेड के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाने की योजना है। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक अपनी ‘एक्ट ईस्ट नीति’ को बल देने के लिए भारत ब्रुनेई, कम्बोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलिपिंस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम के राष्ट्राध्यक्षों को गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर आने का न्यौता देने जा रहा है।

26 जनवरी को राजधानी दिल्ली के राजपथ पर हर साल ‘गणतंत्र दिवस परेड’ का आयोजन किया जाता है, जिसमें भारत अपनी सैन्य क्षमता का प्रदर्शन करता है। यह पहला मौका होगा जब एक साथ इतने देशों के राष्ट्राध्यक्ष ‘रिपब्लिक डे परेड’ में शिरकत करेंगे। ‘एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशंस’ को आसियान कहा जाता है।