1 अरब के पार माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के इंस्टॉल का आंकड़ा

0
282

सैन फ्रांसिस्को – माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के एंड्रॉयड संस्करण ने शुरू होने के चार साल बाद गूगल के प्ले स्टोर पर ‘1 अरब इंस्टॉल्स’ का आंकड़ा पार कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।

एंड्रॉयड के लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2015 में लांच किया गया था, जो उपयोगकर्ताओं को कोई भी दस्तावेज बनाने से लेकर उसे संपादित करने व इसे शब्द के प्रारूप में ढालने की सुविधा देता है।

गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट के मोबाइल फोन कई प्रयासों के बावजूद अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों की सफलता तक नहीं पहुंच पाए हैं। माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के मोबाइल अभी भी अपने डेस्कटॉप की तरह बाजार में पैठ बनाने की कोशिश में हैं।

वहीं दूसरी ओर सॉफ्टवेयर दिग्गज कंपनी के उत्पाद एक्सेल, पॉवरप्वाइंट, वननोट और वनड्राइव एप्लिकेशन में प्रत्येक के पास 50 करोड़ से अधिक इंस्टॉल हैं, जबकि एंड्रॉयड के लिए ईमेल क्लाइंट आउटलुक में 10 करोड़ से अधिक इंस्टॉल हैं।