लंदन की अदालत में नीरव मोदी की जमानत अर्जी खारिज

0
258

लंदन – पंजाब नेशनल बैंक में 13700 करोड़ रुपये का घोटाला करने वाले भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। ब्रिटेन की अदालत ने बुधवार को उसकी जमानत अर्जी चौथी खारिज कर दी है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

नीरव की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई पूरी हुई थी। निचली अदालत के जमानत देने से मना करने के फैसले को उसने उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। हीरा कारोबारी की यह कोशिश थी कि धोखाधड़ी और धनशोधन मामले में उसे भारत प्रत्यर्पित नहीं किया जाए।

मंगलवार को हुई सुनवाई में जस्टिस इंग्रिड सिमलर ने कहा था कि यह मामला महत्वपूर्ण है। इस पर विचार करने के लिए कुछ समय की जरूरत होगी। इससे पहले मोदी की कानूनी टीम ने सिमलर की अदालत के समक्ष दलील रखनी शुरू की थी। टीम की कोशिश थी कि नीरव को न्यायिक हिरासत में जेल में बंद रखने के मजिस्ट्रेट अदालत के फैसले को पलट दिया जाए।

उल्लेखनीय है कि नीरव को 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। 31 मई को उसने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी। वह 86 दिन से वांड्सवर्थ जेल में बंद है।